बागेश्वर। छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक बार फिर मुखर हो गई हैं। नाराज कर्मचारियों ने शुक्रवार को विकास भवन परिसर में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांग लंबे समय से लंबित है। कई बार मांग करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारोबाजी की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विकास भवन में पहुंचे। यहां नरोबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त वाली बहनों के महिला कल्याण कोष से अभी तक कोई भी धनराशि नहीं दी गई है। इसका कारण स्पष्ट किया जाए। एमपीआर की बैठक या अन्य कार्य के लिए कार्यालय में न बुलाकर सेक्टर मीटिंग की जाए। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए कुर्सी तथा बच्चों के लिए दरी देने, केंद्र की पंजिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए अलमारी उपलब्ध कराने, टेक होम राशन में किलोमीटर न देखते हुए प्रत्येक केंद्र को ढुलान का पैसा देने, पोषण ट्रेक्र में विकास द्वारा जो तय किया गया था व धनराशि पोषण ट्रैकर को न देकर धनराशि सबके खातों में डालने की मांग की गई। इस मौके पर लीला आर्या, तारा देवी, विमला देवी, गीता पांडे, अनीता लोहनी, शोभा कांडपाल, कमला दानू, प्रभा देवी, नीमा जोशी, मुन्नी आर्या, रंजना देवी, आषा जोशी, मरियम डेविड आदि मौजूद रहे।