जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर सांकेतिक धरना दिया। संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द मांगें हल कर करने की मांग की।
गुरुवार को संगठन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्त पर 2 लाख देने, गोल्डन कार्ड जारी करने, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उच्चीकरण का जीओ जल्द जारी करने आदि की मांग उठाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लम्बे समय से मानेदय बढ़ोतरी, सेवानिर्वित होने के बाद 2 लाख रुपये देने का प्रावधान किये जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड की सुविधा देने की सरकार से लगातार मांग की जा रही है। लेकिन सरकार की ओर से लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है। जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर उर्मिला बलूनी, किरण नेगी, विनीता, कौशल रावत, अमिता ममगाईं आदि शामिल रहे।