नई टिहरी : बाल विकास परियोजना जाखणीधार की ओर से सक्षम आंगनबाड़ी मिशन 2.0 के तहत पोषण भी-पढ़ाई भी अभियान को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो गई। प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण व स्वास्थ्य, ग्रोथ मॉनिटेरिंग, विकलांगता पोषण ट्रैकर, नवचेतना और आधारशिला पाठ्यक्रमों से रूबरू कराया जाएगा। बुधवार को जाखणीधार मुख्यालय में कार्यशाला का बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम रमोला, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर संदीप चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि धरातल पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाओं को उतारने में आंगनबाड़ी वर्कर की सबसे अहम भूमिका होती है। ऐसे में यह प्रशिक्षण उनके लिए उपयोग साबित होगा। कहा कि पोषण भी-पढ़ाई भी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसके माध्यम से प्रारंभिक बाल्यकाल देखभाल और शिक्षा तथा पोषण सेवा प्रदान करने की क्षमता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपलब्ध कराना है। बताया कि आधारशिला पाठ्यक्रम के तहत संज्ञानात्मक, सामाजिक, भाषा, शारीरिक एवं संवेगात्मक विकास के संबंध में तीन दिनों तक 54 आंगनबाड़ी वर्कर को गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। 21 मार्च को कार्यशाला का समापन होगा। इस मौके पर सुपरवाइजर दीपिका तिवाड़ी, संगीता रतूड़ी, रजनी भट्ट, निर्मला पंवार, रेखा गैरोला, देवेंद्र आदि मौजूद थे। (एजेंसी)