आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर किया सचिवालय कूच
देहरादून। सीटू से सम्बद्घ आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सेविका कर्मचारी यूनियन ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया। दोपहर बारह बजे सभी गांधी पार्क से सचिवालय के लिए रवाना हुए। पुलिस के आगे जाने से रोकने पर महिला वर्करों ने नारेबाजी की। यूनियन की प्रांतीय महामंत्री चित्रकला ने बताया कि यदि मांगें नहीं मानी तो आगे कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं। सरकार पर सीडीएस के बजट में कटौती करने, मानदेय में बढ़ोतरी नहीं करने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो संघर्ष जारी रहेगा। सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि श्रमिक अपनी मांगों को 2024 के लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को श्रमिकों की मांगें माननी पड़ेगी। वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों के लिए सेवानिवृत होने पर ग्रेच्युटी का भुगतान, भविष्यनिधि, ईएसआई, पेंशन का प्रावधान होना चाहिए। सुनीता रावत ने कहा कि विभाग के अंदर भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगनी चाहिए। मसूरी से वर्करों को बैठकों व टीएचआर के लिए देहरादून आना पड़ता है, यह व्यवस्था मसूरी में करने की मांग की। रेखा नेगी ने कहा कि अन्य मांगों के साथ मोबाइल रिचार्ज भी सरकार को करना चाहिए ताकि सरकारी कार्य हो सकें। इस दौरान रजनी गुलेरिया, राजेन्द्र पुरोहित, रविन्द्र नौढियाल, मामचंद, लक्ष्मी पंत, मनीषा राणा, सीमा सिंह, पूनम, नीलम, जयश्री आदि मौजूद थे।