दो साल से भवन किराया नही मिलने पर आंगनबाडी वर्कर्स ने किया प्रर्दशन
हल्द्वानी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दो साल से भवन किराया नहीं दिए जाने पर प्रदर्शन किया। शनिवार को ब्लक मुख्यालय परिसर में स्थित महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। सभा में कार्यकर्ताओं ने कहा भवन किराया नहीं दिए जाने से मकान मालिक ताला लगा रहे हैं। जिससे काम करना मुश्किल हो गया है। कहा गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार विभाग के कार्यालय में संपर्क कर रहे हैं। कई बार निदेशालय में जा कर भी सूचित कर दिया गया है। हर बार झूठे आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। कहा कि जल्द समाधान नही होने पर सोमवार से केंद्र खुली जगह में संचालित किए जाएंगे।
प्रर्दशन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन की ब्लक अध्यक्ष हेमा लोहनी ने कहा कि भवन किराया न मिलने के कारण भवन स्वामी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। साथ ही लोग टीएचआर नहीं मिलने पर भी सवाल उठा रहे हैं। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रहीं हैं। केंद्र के बंद होने की स्थिति में विभाग की कार्यप्रणाली इसके लिए जिम्मेदार होगी। प्रर्दशन में कमला चौधरी, पुष्पा रौतेला, जयंती राणा, मोहनी देवी, हेमा बिष्ट, नंदी चौधरी, मुन्नी जोशी, ममता मेहरा, कांति शर्मा, लक्ष्मी देवी, चंपा देवी, शशि पांडे, हेमा कार्की, नंदिता बिष्ट, मंजू, उमा परिहार, निर्मला, हेमा लोहनी, जीवंती आर्या, रश्मि आर्या, इंद्रा चौहान, विनिता जोशी, गीता रानी, कमला शर्मा, आशा जोशी, हेमा बिष्ट, लक्ष्मी पंत, अनीता उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
शासन से किराये के लिए बजट दिए जाने का पत्र प्राप्त हुआ है। जल्द किराया देने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। -शीला रौतेला, महिला एवं बाल विकास अधिकारी हल्द्वानी शहरी