छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रैली निकाली
चम्पावत। चम्पावत में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बाद में प्रशासन के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा। सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली। जिले भर से पहुंची कार्यकत्रियों ने नारेबाजी के बीच मोटर स्टेशन से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। जिलाध्यक्ष मीना बोहरा और उपाध्यक्ष दीपा पांडेय के नेतृत्व में कार्यकत्रियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वहां हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार पर कार्यकत्रियों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि लंबे समय से उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है। कार्यकत्रियों ने मानदेय 18 हजार देने, मिनी केंद्रों को उच्चीकृत करते हुए सहायिकाओं को समान वेतन देने, सहायिकाओं के मानदेय में 75 फीसदी की वृद्धि करने, विभागीय पदोन्नति करने व आयु सीमा की बाध्यता समाप्त करने, मानदेय वरिष्ठता के आधार पर प्रतिवर्ष बढ़ाने और विभागीय कार्यों के दौरान भत्ता देने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन करने की धमकी दी।