टीएचआर का बकाया न मिलने पर गरजीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां
चम्पावत। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बीते सात महीने से टीएचआर और कुक्ड फूड का बकाया धनराशि न मिलने पर शासन के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने बैठक कर शासन से जल्द बकाया चुकाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि करीब सात महीने से माता समिति के खातों में टीएचआर और कुक्ड फूड का एक भी रुपया नहीं आया है। उन्होंने बताया कि बाल विकास विभाग की ओर से रुपया न मिलने पर बाराकोट, लोहाघाट, पाटी और चम्पावत की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अब दुकानदार भी उनको राशन आदि देने में आनाकानी करने लगे हैं। कहा कि उनकी मांग पूरी न हुई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगी। डीपीओ राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि शासन से अभी धनराशि रिलीज नहीं हुई है। इस मौके पर अनिता देवी, किरन देवी, मंजू जोशी, भागीरथी देवी, निर्मला कनौजिया, ममता जोशी, जानकी जोशी, रेनू देवी, सीता पुजारी, समिना बाने, ज्योति मेहता, कमला मेहता, गीता देवी रहीं।