आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा- इतने कम मानदेय में परिवार चलाना संभव नहीं
चम्पावत। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार पर उनकी उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। कहा कि महंगाई के दौर में इतने कम मानदेय में उनका परिवार चलाना संभव नहीं है। सोमवार को टनकपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी जिलाध्यक्ष लीला महरा ने बताया कि कि उनकी कार्यशैली और महंगाई के अनुसार मानदेय कम से कम 21 हजार किया जाय। साथ ही सभी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। इसके अलावा 2017 से रुके हुए मानदेय को बहाल करने और रिक्त पदों पर भर्तियां न करते हुए कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नत करने की मांग उठाई है। यहां ब्लॉक अध्यक्ष सुषमा देवी, गीता चंद्र, दीपा गहतोड़ी, जानकी जोशी, गायत्री पंत, नीता पांडे, कमला देवी, सरोज चंद्र, अनीता सिंह, कमलेश, अनीता बोहरा, खीमा, रजनी बिष्ट, नीरू बिष्ट, जानकी और विमला देवी रहीं।