बागेश्वर। अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकताओं का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। आंदोलित कार्यकर्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर नुमाईशखेत में सभा की। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। गर्भवती महिलाओं व नवजातों को पुष्टाहार भी नहीं मिल रहा है। इस मौके पर देविकी रावत, बिमला देवी, मोहनी आर्या, जया जोशी, शशि पांडे, गीता, पांडे, चंपा गोस्वामी, राहिला, देवकी रावल, नीमा गोस्वामी, जानकी चौबे बीना कनवाल आदि मौजूद रहे।