गोपेश्वर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
चमोली। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और भोजन माताओं ने सीटू के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमाह 18000 रुपये मानदेय दिए जाने की मांग समेत विभिन्न मुद्दों की बात उठाई। शुक्रवार को सुबह 11 बजे सबसे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य तिराहे से कलक्ट्रेट परिसर तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सेवानिवृत्त होने पर दो लाख रुपये जमा फंड के रूप में दिए जाने, गोल्डन कार्ड जारी करने और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पदोन्नति का लाभ दिए जाने की मांग उठाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिलाषा, ब्लक अध्यक्ष आशा थपलियाल, सरोजनी नेगी, गीता, पूनम, उमा देवी, जमुना आदि मौजूद रहे। जबकि भोजन माताओं ने भी कलक्ट्रेट तक जुलूस प्रदर्शन किया। भोजन माताओं ने उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग उठाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष उर्मिला नेगी, सचिव सुमन सहित विभिन्न विद्यालयों की भोजन माता मौजूद रहीं। भोजनमाताओं ने शिक्षा विभाग परिसर में भी प्रदर्शन किया।