आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मांगे पूरी होने तक जारी रखेगीं आंदोलन

Spread the love

टिहरी : मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन शिवरात्रि के दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।
शुक्रवार को चंबा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय 18 हजार रुपये प्रतिमाह करने की मांग के साथ ही रिटारयरमेंट पर 2 लाख दिये जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। चंबा में आयोजित धरने में आंगनबाड़ी संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा सजवाण, अनिता रावत, आरती, बुंदा, शंकुतला, रीना, अल्का लक्ष्मी, कौशल्या, सरस्वती, रेखा, प्रियंका, नीलम नेगी, कविता, ममता, सरोजनी मैठाणी, गंगा, शांति रमोला, बीना तड़ियाल, पूनम डोभाल, दीपिका, मंजू, उषा, सुनीता बेलवाल, बागेश्वरी उनियाल, शोभा, प्रेमा सजवाण, रोशनी रावत, शंकुतला बिष्ट, रजनी रावत, सुषमा सजवाण, बाला सकलानी, रजनी उनियाल, कमला, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहीं। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *