आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 16 को करेंगी प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग : मानदेय में बढोतरी की मांग को लेकर जनपद की आंगनबाडी कार्यकर्ता/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन ने 16 फरवरी को मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके। आंगनबाडी कार्यकर्ता/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष सुनीता देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग करती आ रही है, किंतु अभी तक उनकी मांग पर कोई सरकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 18000 मानदेय किया जाए साथ ही वरिष्ठता के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत होने पर 2 लाख देने का प्रावधान रखा जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। कहा कि इंटर पास होने के साथ ही सीनियर कार्मिकों को 50 वर्ष पूरे होने पर उनके मानदेय वृद्धि देने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किए जाएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण ट्रेकर के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े समस्त कार्य, पोलियो पिलाने, बीएलओ का काम पूरी निष्ठा से करते आ रहे है, किंतु फिर उनका मेहनताना नहीं मिल पा रहा है। कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात तो रही है, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को अनदेखा कर रही है। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर 16 फरवरी को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने जनपद की सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को आंदोलन में अपना सहयोग देने का आह्वान किया है। (एजेंसी)