एक साल से वेतन नहीं मिलने पर मनरेगा कर्मियों में रोष
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद में मनेरगा कर्मियों को एक साल से मानदेय नहीं मिला है, जिससे इनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। यहां 90 से अधिक मनरेगा कर्मी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। मनरेगा कर्मियों ने जल्द मानदेय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को मनेरगा कर्मियों ने 12 माह से वेतन नहीं मिलने पर असंतोष जताया है। मनेरगा संगठन के हितेंद्र सिंह वल्दिया ने कहा कि 1 साल से वेतन नहीं मिलने से कर्मियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। कई कर्मी मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। कर्मियों के पास धनराशि न होने के कारण मास्टरौल जारी, जियो टैगिंग, एनएमएमएस, मापन सहित अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने शासन से कर्मियों के वेतन व अन्य भुगतान जल्द करने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा जल्द मानदेय नहीं मिला तो मनरेगा कर्मी कार्य बहिष्कार कर आंदोलन को बाध्य होंगे।