श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों एवं लैंड स्लाइड जोन की मरम्मत ना करने पर देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा ने रोष व्यक्त किया है। मोर्चे के संस्थापक गणेश भट्ट ने कहा कि दो माह पूर्व 19 अगस्त को बरसात में भल्ले गांव बाजार के पास हाइवे का 40 से 50 फीट हिस्सा ढह गया था। बताया कि क्षतिग्रस्त भाग का एनएच विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर मुआयना करने के बावजूद दो माह बाद भी न तो क्षतिग्रस्त हिस्से पर पुश्ता दीवार का निर्माण किया गया, ना ही देवप्रयाग से कीर्तिनगर तक हाइवे किनारे हुए लैंडस्लाइड क्षेत्र पर सुरक्षा दीवारों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर एनएच विभाग के उच्च अधिकारियों, क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य के मंत्रियों के वाहनों का आवागमन रहता है, लेकिन बावजूद इसके राजमार्ग की बदहाल स्थिति का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। भट्ट ने कहा कि सड़क निर्माण में ठेकेदार और विभाग ने सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण पाकर खूब भ्रष्टाचार किया था, जिससे बरसात में राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति बदत्तर हुई है। कहा कि जब वे इस भ्रष्टाचार पर जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास गए, तो जांच करवाने के बदले उन्हें गिरफ्तार किया गया था। भट्ट ने कहा कि देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा द्वारा इस संबंध में एक शिकायती पत्र पीएमओ को भेज दिया गया है। बताया कि इसके बाद भी कार्रवाई ना हुई तो मोर्चा के कार्यकर्ता राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन शुरू करेंगे। आक्रोश व्यक्त करने वालों में पवन कुमार, नेत्र सिंह लिंगवाल, कुलदीप राणा, रविन्द्र बिष्ट, सुरेंद्र रावत, सौरभ शाह, सुधीर रतूड़ी, हरदेव कुमार, अर्जुन कुमार आदि शामिल थे। (एजेंसी)