जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने सरकार पर आंदोलनकारियों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक वंचित आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण नहीं किया गया है। जिससे आंदोलनकारियों में रोष बढ़ता जा रहा है।
रविवार को पदमपुर में उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वरिष्ठ आंदोलनकारी महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में शासना की ओर से 31 दिसंबर 2021 तक सभी जिलाधिकारियों को राज्य आंदोलकारियों की सूची तैयार करने को कहा गया था। जबकि पौड़ी जिले में जिलाधिकारी की ओर से चयन समिति की बैठक तक नहीं ली गई। नतीजा अब भी वंचित आंदोलनकारी चिह्नीकरण की राह देख रहे हैं। इसके अलावा दस प्रतिशत आरक्षण व मृतक आश्रितों को पेंशन का लाभ भी अब तक नहीं मिल पाया है। कहा कि शासन की ओर से आंदोलनकारियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर कमला शाह, मंजू कोटनाला, ऊषा देवी, लक्ष्मी रावत, इंदू गौड़, मुन्नी देवी, कुसुमलता, कृष्णा काला, शहनाज शम्शी, दिनेश गौड़, हयात सिंह आदि मौजूद रहे।