बिजली कटौती से व्यापारियों व ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश
हल्द्वानी। रामपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हुई बिजली कटौती से ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश पनपने लगा है। शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर में कारोबार पूरी तरह चौपट रहा, इससे कारोबारियों को भारी का नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने बिजली विभाग को व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि रामपुर रोड पर बीते 8 दिसंबर से बिजली की कटौती हो रही है। ट्रांसपोर्ट नगर में 800 से अधिक कारोबारी हैं, यहां पर हर रोज 200 से अधिक ट्रक बाहरी राज्यों से आते हैं। क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह से शाम तक हुई बिजली कटौती से पूर्ण रूप से कारोबार प्रभावित रहा। इसमें सबसे अधिक वेल्डिंग, पंप टेस्टिंग बेंज, टायर रिट्रेडिंग, अटोमोबाइल वाहनों के पेंटर, ट्रक व बसों की बडी बिल्डिंग मरम्मत करने वाले खराद मशीन, टायर पंचर बनाने वाले मैकेनिक समेत अटोमोबाइल की वर्कशप आदि का काम काफी प्रभावित रहा। हालात ऐसे थे कि यहां मैकेनिक वर्ग के कर्मचारी हाथ में हाथ धरकर बैठे व कारोबार पूर्ण रूप से प्रभावित रहा। वहीं, देवभूमि ट्रक अनर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश जोशी व महासचिव उमेश चंद्र पांडे ने भी बिजली कटौती बंद करने की मांग की है। मालूम हो कि इन दिनों सड़क चौड़ीकरण के लिए रामपुर रोड और बरेली रोड में पेड़ कटान का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा ऊंचापुल से त्रिमूर्ति मंदिर तक नहर कवरिंग का कार्य चल रहा है।
आज यहां होगी बिजली कटौतीरू विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के ईई डीडी पांगती ने बताया कि रामपुर रोड में पेड कटाने के चलते शुक्रवार को टीपी नगर क्षेत्र के तल्ली हल्द्वानी में सात घंटे बिजली कटौती रही। शनिवार को टीपी नगर के तल्ली हल्द्वानी और कठघरिया के बसानी क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। सोमवार को टीपी के खन्ना फार्म, कमलुवागांजा के ऊंचापुल और कठघरिया के बसानी क्षेत्र में बिजली कटौती होगी।