गैरसैंण के सणकोट पेयजल योजना से आपूर्ति ठप, ग्रामीणों में रोष
चमोली : गैरसैंण प्रखंड़ के सणकोट पेयजल योजना पर गत पांच माह से पानी की आपूर्ति ठप है। इस कारण रंगचौणा, सिलंगा और गोगना मल्ला के ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। प्रधान रंगचौणा दीपा नेगी ने बताया कि पानी की आपूर्ति लम्बे समय से बंद होने के कारण उन्होंने सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन मामला आज भी जस का तस बना हुआ है। बता दें कि सणकोट पेयजल योजना से रंगचौणा, सिलंगा और गोगना मल्ला ग्राम पंचायत के एक दर्जन राजस्व गांवों पानी की आपूर्ति की जाती है। वर्तमान में पुरानी योजना के साथ ही जल जीवन मिशन की नई योजना पर भी पानी नहीं आ रही है। वहीं इसी क्षेत्र के आने वाली सरवर पेयजल योजना की भी दोनों छोटी योजनाएं बंद पड़ी हैं, जिससे बारिश के बाद अब इस गांव के प्राकृतिक स्रोत सूख जाने के कारण पानी का संकट शुरू हो गया है। पूर्व प्रधान सिलंगा भरत नेगी का कहना है कि हर घर नल हर घर जल देने की बात कहते हुए नहीं थक रही है लेकिन गांव वाले आज भी पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज हैं। वही गोगना के प्रधान प्रेम जोशी का कहना था कि इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन स्थिति यथावत बनी हुयी है। (एजेंसी)