सिंचित खेतों में पाइप लाइन बिछाए जाने से ग्रामीणों में रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोली में सिंचित खेतों में पानी की पाइप लाइन बिछाए जाने से काश्तकारों में रोष है। काश्तकारों का कहना है कि इस पर आपत्ति किए जाने के बावजूद जबरन नल खेतों से गुजार दिए गए हैं। यहां तक कि इस पाइप लाइन का दबान भी सही तरीके से नहीं किया गया है।
ग्राम प्रधान सुनील सेमवाल का कहना है कि कोरोना काल में ग्राम पंचायत हर घर नल जल योजना के तहत पाइप की लाइन बिछाई गई। जिस पर ग्रामीणों की आपत्ति के बाद यह मामला बीडीसी बैठक में उठाने के साथ ही लिखित में पाइप लाइन हटाए जाने की मांग की गई थी। लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इससे काश्तकारों को कई दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सड़क के आस-पास व रास्तों से भी जो लाइन बिछी है, उसका दबान भी सही तरीके से नहीं किया गया है। कहा यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो काश्तकारों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
पेयजल निगम देवप्रयाग के ईई राजेश सिंह का कहना है कि रिसकोटी में इस तरह का मामला संज्ञान में आया था, जिस पर खेतों से पाइप लाइन हटा दी गई थी। कहा यदि अमोली में भी इस तरह की दिक्कत है तो इसे दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि लाइन का दबान भी सही ढंग से नहीं किया गया है तो इसे सही कराया जाएगा।
–