पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से ग्रामीणों में रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : देवलगढ़ क्षेत्र में झालागाड, देवलगढ़ और ढ़िकालगाव पेयजल योजना से आपूर्ति सुचारू न होने पर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे देवलगढ़, गोस्याल, अखाड़ा आदि गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानियां हो रही हैं। कहा पिछले तीन दिन से झालागाड़ पेयजल योजना पर जलापूर्ति ठप हो गई थी। गुरुवार को देर सायं आपूर्ति सुचारू हो पाई। वहीं ढ़िकालगांव पेयजल पंपिंग योजना पर लगभग दस दिन से पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतें हो रही हैं। क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुंजिका प्रसाद उनियाल ने कहा कि यदि यही स्थिति रही तो ग्रामीणों को मजबूर होकर आंदोलन के साथ ही जल संस्थान के अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग करनी पड़ेगी।