परीक्षा परिणाम पर फूटा गुस्सा, बंद करवाई कक्षाएं
महाविद्यालय के अधिकांश विद्यार्थियों को फेल करने पर जताया रोष
आक्रोशित विद्यार्थियों ने अनिश्चित काल के लिए बंद करवाई कक्षाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षाओं में अधिकांश विद्यार्थियों को फेल करने पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्रों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने श्री देव सुमन विश्व विद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय में चल रही कक्षाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद करवाया। कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंगलवार को छात्र नेताओं ने महाविद्यालय कोटद्वार में श्री देव सुमन विश्व विद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्र नेता महाविद्यालय में चल रही कक्षाओं में पहुंचे और उन्हें बंद करवाया। छात्र नेता हिमांशु बहुखंडी ने बताया कि अगस्त माह में बीए, बीकाम व बीएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी। कुछ दिन पूर्व ही जारी हुए परीक्षा परिणाम में अधिकांश विद्यार्थियों को फेल किया गया है। यही नहीं कुछ विद्यार्थियों को शून्य अंक भी दिए गए हैं। जबकि, विद्यार्थियों ने परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारी की थी। ऐसे में विश्व विद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कहा कि विश्वविद्यालय की यह लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्यार्थियों ने दोबारा से उनकी कापी की जांच करवाने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो छात्र एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय रावत, अमनदीप, मनोज मैंदोला, मंदीप, शिवानी, विकास आदि मौजूद रहे।