कर्मियों से अभद्रता पर फूटा गुस्सा, ग्रोथ सेंट के मुख्य गेट पर की तालाबंदी
मौके पर पहुंची तहसीलदार ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का दिया आश्वासन
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : सिडकुल ग्रोथ सेंटर स्थित केएमसी इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार को कर्मियों के साथ हुई अभद्रता पर सिडकुल कर्मचारी संघर्ष समिति का गुस्सा फूट पड़ा। सदस्यों ने शनिवार सुबह ग्रोथ सेंट के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करते हुए कर्मचारियों को न्याय देने की मांग उठाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिसके बाद समिति ने गेट पर लगे ताले को खोला।
मालूम हो कि, शुक्रवार सुबह कर्मचारी वेतन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिडकुल के प्रवेश द्वार के समीप धरना दे रहे थे। इसी दौरान ठेकेदार व सुरक्षा कर्मियों की ओर से कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई। कर्मचारियों का आरोप था कि ठेकेदार के लोगों ने महिला कर्मी को थप्पड़ मारा व एक कर्मचारी पर बंदूक की बट से हमला किया। बढ़ते विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत करवाया। शुक्रवार की इस घटना के बाद शनिवार को सिड़कुल कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने ग्राथ सेंट के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि ग्रोथ सेंटर स्थित इकाईयों में कर्मियों को न्यूनतम वेतनमान का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अवकाश के दिन भी कंपनियां संचालित होती है। कंपनियों में श्रमिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है। लेकिन, आज तक श्रम अधिकारी ने किसी कंपनी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की है। प्रदर्शनकारी प्रशासन से महिला कर्मी पर हमला करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने, कर्मियों को न्यूनतम वेतनमान देने, रविवार को कर्मियों से कार्य न करवाने, ओवर टाइम करने पर अतिरिक्त भुगतान करने, सिडकुल में श्रम विभाग का सहायता केंद्र खोलने, पीएफ व इएसआई बिना कंपनी संचालित न करने और पांच वर्ष पुराने कर्मियों को नियमित करने की मांग की गई। समिति के अध्यक्ष सौरभ नौडियाल ने कहा कि यदि कर्मचारियों की समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।