अघोषित विद्युत कटौती पर फूटा गुस्सा, कांग्रेस ने फूंका विस अध्यक्ष का पुतला
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में भीषण गर्मी के बीच हो रही विद्युत कटौती पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर महानगर कांग्रेस व यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। इस बात से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने झंडाचौक पर प्रदर्शन किया और प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष का पुतला दहन किया।
रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में झंडाचौक पर एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि उमस भरी गर्मी और अघोषित बिजली कटौती के कारण आम जन का जीना मुश्किल हो रखा है। कहा कि जब पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी कांग्रेस शासन में कोटद्वार का प्रतिनिधित्व करते थे, तब शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी चौबीसों घंटे बिजली रहती थी, लेकिन आज के हालात एकदम उलट हैं। अघोषित बिजली कटौती के कारण बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बिजली से जुड़े उद्योग व पेयजल सप्लाई पर भी इसका असर पड़ रहा है। चेतावनी दी कि बिजली कटौती की समस्या का शीघ्र समाधान होने पर जन सहयोग से आंदोलन किया जायेगा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन में प्रवीण रावत, बृजपाल सिंह, महावीर सिंह, बाबी बिष्ट, सुनील सेमवाल, विजय माहेश्वरी, रजनीश उप्पल, सुधा असवाल, मनीष चातुरी और विजय नारायण सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।