प्रभावितों को मुआवजा नहीं देने पर जताया रोष

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार बाईपास-119 के प्रभावितों को मुआवजा नहीं देने पर एनएचएआई विरोध संघर्ष समिति ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि पूर्व में शिकायत के बाद भी लोगों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
इस संबंध में सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। समिति के अध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि विगत कई सालों से कई परिवार नाथूपुर क्षेत्र में अपना मकान बनाकर रह रहे है। लोगों के पास जमीन की रजिस्ट्री भी है, जिनके दाखिल खारिज भी हो रखे है। बावजूद उनकी भूमि को अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन सरकारी भूमि कहकर उन्हें मुआवजे से वंचित कर रहा है। लोगों के पास हर तरह से दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली पानी के कनेक्शन भी है और सबसे ज्यादा ताजुब की बात यह है कि जिस नाथुपुर में लोग रह रहे है, उस गांव को तहसील प्रशासन काशीरामपुर गांव कह रहा है। जोकि तहसील प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। कहा कि प्रभावित परिवारों मुआवजा दिए बगैर बेदखल न किया जाए। उन्हें भी जमीनों व भवनों का उचित मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर डीएस नेगी, सुनील रावत, कमलेश कोटनाला, धर्मेंद्र, सुनीता, मनबहादुर, मदन मोहन, रमा देवी, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *