राजस्व उपनिरीक्षक की नियुक्ति नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल के अंतर्गत द्वारी क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक की नियुक्त नहीं होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
समस्या के संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता ध्यानी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा। कहा कि राजेंद्र सिंह चौहान विगत कई माह से क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे, जिनका कि अन्यत्र स्थानातंरण हो गया है। उनका कार्यभार गाडियूंपुल के राजस्व उपनिरीक्षक को सौंपा गया है। लेकिन, क्षेत्र के लोगों के लिए गाडियूंपुल काफी दूर पड़ता है। जिसके कारण ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र ही क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक की नियुक्ति किए जाने की मांग की है।