उदयपुर घटना पर बागेश्वर में गुस्सा
बागेश्वर। उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े गलाकाटकर हुई हत्या की घटना पर बागेश्वर में भी लोगों में गुस्सा है। नाराज लोगों ने आतंकवाद और कट्टरवाद का पुतला दहन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी, मनीष पांडे, रोहित पंत, बबलू जोशी, विजय परिहार, नितिन जोशी, मनोज ओली, आदर्श कठायत आदि मौजूद रहे।