पोर्टल के पत्रकार की गिरफ्तारी से भीमराव अंबेडकर जयंती समिति में आक्रोश
पिथौरागढ़। एक पोर्टल के पत्रकार पर मुकदजा दर्ज करने पर ड़ भीमराव आंबेडकर जयंती संयोजन समिति ने आक्रोश जताया है। उन्होंने पुलिस पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप भी लगाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस से पत्रकार को रिहा करने और मुकदमा वापस लेने की मांग की है। मंगलवार को समिति के अध्यक्ष हरि प्रसाद लोहिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सुंदर सिंह से मुलाकात की। कहा बीते 22 फरवरी को पुलिस ने पोर्टल और सोशल मीडिया में चल रहे पत्रकार किशोर कुमार के वीडियो का स्वतरू संज्ञान लेते हुए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जो सरासर गलत है। वीडियो में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसा कहीं भी कुछ नहीं कहा गया है। यह पत्रकार का उत्पीड़न है। उन्होंने पत्रकार पर मुकदमे को द्वेषभावना से किए गया मामला बताया। कहा पत्रकार ने दोनों मामलों को पुलिस-प्रशासन के सामने लाने का प्रयास किया है। लेकिन पुलिस ने जांच करना छोड़ उल्टा पत्रकार को सलाखों के पीटे डाल दिया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर पत्रकार को रिहा करने और मुकदमा वापस लेने की मांग की है। यहां सुरेश राम टम्टा, नंद लाल, राम लाल, दरपान राम टम्टा, सुरेन्द्र ग्वासीकोटी, जीवन लाल रहे।