बांगलादेश पर फूर्टा हिंदू संगठनों का गुस्सा, फूंका पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बांगलादेश में हिंदू समुदाय के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित अन्य नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। सदस्यों ने बांगलादेश के खिलाफ आक्रोश रैली निकालते हुए उसका पुतला दहन किया। कहा कि हिंदू समुदाय पर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शनिवार को सदस्यों ने हिंदू पंचायती धर्मशाला से आक्रोश रैली निकाली। इसके उपरांत विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष मुकेश बहुखंडी, बजरंग दल जिला संयोजक मनोह शाह के नेतृत्व में झंडाचौक में बांगलादेश का पुतला दहन किया। हिंदू संगठनों ने बांगलादेश के कट्टर पंथियों पर हिंदुओं पर नरसंहार व कत्लेआम का आरोप लगाया। कहा कि बांगलादेश में सरकार का तख्ता पलटने से अराजकता का माहौल बना हुआ है। बांगलादेशी कट्टरपंथी हिंदुओं को निशाना बना रहे है व हिंदुओं के आस्था के केंद्र मंदिरों को जला दिया है। हिंदुओं के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लूटपाट की जा रही है। महिलाओं के साथ अत्याचार किए जा रहे है, जिससे बांगलादेश में रह रहे हिंदुओं में दहशत व भय का माहौल बना हुआ है। हिंदू संगठनों ने बांगलादेश की सरकार को हिंदुओं के खिलाफ नरसंहार रोके जाने की मांग की है। कहा कि यदि बांगलादेश की सरकार हिंदुओं की रक्षा करने में नाकाम रही तो भारत में भी हिंदू संगठनों के माध्यम से बांगलादेशियों को देश से बाहर खदेड़ दिया जाएगा। इस मौके पर हर्ष भाटिया, राजगौरव नौटियाल, सौरभ नौडियाल, राजेंद्र जजेड़ी, विजय लखेड़ा, राजेंद्र जखमोला, दिवाकर लखेड़ा, कमल नेगी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।