रुड़की। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को विभिन्न ट्रेड यूनियन की ओर से एक दिवसीय कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई। शहर में विभिन्न बैंकों में कामकाज ठप रहा। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बुधवार को विभिन्न बैंक यूनियनों की ओर से आयोजित हड़ताल के आह्वान पर यूनियनों के पदाधिकारी मकतूलपुरी स्थित केनरा बैंक में एकत्र हुए। कहा कि सरकार लगातार बैंकों में निजीकरण लागू कर रही है। स्थायी कर्मचारियों के स्थान पर संविदा पर कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा बैंकों को मर्ज करने का काम किया जा रहा है। सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों की पेंशन नहीं बढ़ रही है। सरकार की ओर से जो श्रम कानूनों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से बैंक विरोधी मानसिकता को अपना रही है।