श्रीनगर मोर्चरी के बाहर दिखा आक्रोश, सीएम के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार को माना परिवार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल: भाजपा नेता के बेटे के रसिार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव शनविार रात श्रीनगर गढ़वाल स्थित मोर्चरी में रखा गया। रविवार कोमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के पिता से बात की। इसके बाद परिवार देर शाम को अंतिम संस्कार के लिए माना। वहीं अंकतिा कोन्याय दलिाने की मांग कर रहे काफी संख्या में मौजूद लोग में आक्राश दिखा।
आइटीआइ घाट में अंतिमसंस्कार
मेडिकल कालेज की मोर्चरी से अंकिता शव के लिए खड़ी एंबुलेंस कोलोगों ने घेर लिया।हालांकि भारी पुलिसबल ने लोगों कोकिसी तहर रास्ते से हटाया।अंकिता के शव को अंतमि संस्कार के लिए आइटीआइ घाट ले जाया गया। जहां जहां अतिम संस्कार किया गया।
परिवार को एक करोड़ व मिले सरकारी नौकरी
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। कहा कि सुबह से प्रदर्शन करने के बावजूद भी सरकार की ओर से कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने नाराजगी जताई कि वे सुबह 7 बजे से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी जिम्मेदार प्रतिनिधि वार्ता करने के लिए आगे नहीं आया। हालांकि, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडेने ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से जाम खुलवाने का अनुरोध किया था, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने थे। रविवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों ने जाम लगाया। जिससे भारी संख्य में यात्री फंसे रहे।
जाम से यात्री हुए बेहाल, घंटो फंसने से रहे भूखे-प्यासे
श्रीकोट गंगानाली में मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी के सामने हाईवे पर जाम लगने से बड़ी संख्या में यात्री फंसे रहे। इस दौरान प्रशासन ने पौड़ी चुंगी, चौरास पुल होते हुए स्वीत पुल से आवागमन डायवर्ट किया। लेकिन इसकी खबर लगने पर लोग स्वीत पुल की ओर भी जाम लगाने पहुंच गए। जिससे के कारण चौरास की ओर एवं धारी देवी मंदिर की ओर से भी लंबा जाम लग गया। जिसके कारण करीब दोनों ओर से लोगों को चार-चार किमी. जाम में फंसने के लिए विवश होना पड़ा। हालांकि पौड़ी चुंगी से रूद्रप्रयाग के लिए वाहनों के डायवर्ट होने से जाम से कुछ राहत मिली। जाम में फंसे बदरीनाथ की यात्रा से लौट रहे गुजरात के यात्रियों ने जाम स्थल पर पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि वह 11 बजे से जाम में फंसे हुए हैं। कहा इससे उन्हें कष्ट हो रहा है। लेकिन उत्तराखंड की बेटी के साथ जो हुआ है उससे वह आहत हैं। उन्होंने कहा कि लोग जाम में भूखे-प्यासे हैं। प्रशासन की ओर से जाम में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।
सीधे कोर्ट में पेश होगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय जोगदंडे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया रिपोर्ट संभवतया सोमवार को आएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सीधे कोर्ट में पेश किया जाएगा। नियमानुसार रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों का एक पैनल बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम की कार्रवाई दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई। यह दोपहर 3 बजे तक चली। चार डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया।
श्रीनगर, कीर्तिनगर, श्रीकोट सहित चौरास व डांग बाजार बंद
अंकिता हत्याकांड के विरोध में रविवार को श्रीनगर सहित आस-पास के व्यापारियों ने भी गहरा आक्रोश व्यक्त किया। विरोध स्वरूप श्रीनगर, कीर्तिनगर, चौरास, डांग व श्रीकोट गंगानाली के बाजार दिन भर पूरी तरह से बंद रहे। श्रीनगर में व्यापारियों ने शोक सभा कर इस घटना की कड़ी निंदा की व परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई। व्यापारियों ने सरकार से परिजनों को उचित मुआवजा देने व दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। मौके पर व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, डांग के अध्यक्ष सौरभ पांडेय, श्रीकोट के अध्यक्ष नरेश नौटियाल आदि ने कहा कि व्यापारी वर्ग पीड़ित परिवार के साथ है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया दुखद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की। कहा कि इस दुखद घटना से पूरी भारतीय जनता पार्टी दुखी है और हर प्रकार से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। पूरा भाजपा परिवार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दुखद घड़ी में हर क्षण उनके परिवार के साथ हैं।