बिजली के बिल में एडिशनल चार्ज लगाने पर रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बिजली के बिलों में एडिशनल चार्ज लगाने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आमजन पर इस तरह के चार्ज लगाना ठीक नहीं है।
इस संबंध में परिषद की ओर से उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में बिजली बिलों में विभाग की ओर से मनमाने चार्ज लगाए जा रहे हैं। कभी फ्यूल चार्जेज तो कभी फिक्स चार्ज सहित अन्य चार्जों में वृद्धि की जा रही है। साथ ही उपभोक्ताओं से बिजली मीटर की सिक्योरिटी राशि भी दोबारा ली जा रही है। इस कारण कई उपभोक्ताओं के बिल दुगने हो गये हैं। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से विभागीय अधिकारियों को इन चार्जों पर रोक लगाने के लिए निर्देशित करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में परिषद अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, बलवान सिंह, श्रीकांत नौगांई और हसवंत सिंह आदि थे।