जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में निर्धारित समय से पहले परीक्षाएं करवाए जाने पर छात्र संघ ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय केवल छात्रों का शोषण कर रहा है।
छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में वंदे मातरम छात्र संगठन ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। कहा कि वर्तमान में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा समय से पहले करवा रहा है। परीक्षा समय से पहले करवाया जाना यूजीसी की गाइड लाइन का घोर उल्लंघन है। कई छात्रों ने तो प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म तक नहीं भरे है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया। कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों से खिलवाड़ कर रहा है। ज्ञापन में राज्यपाल से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है। मांग न माने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में आशा नेगी, महिमा, सुधा, रक्षा, मनीषा लक्ष्मण, काजल, पल्लवी आदि मौजूद रहे।