बेटे के सिर पर छेनी से हमला, गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद रोड निवासी एक व्यक्ति ने अपने बेटे के सिर पर लोहे की छेनी से जानलेवा हमला कर दिया। घायल की पत्नी की ओर से कोतवाली में अपने ससुर, देवर व देवरानी के खिलाफ तहरीर दी गई है। बताया कि उसके पति अस्पताल में जिंदगी व मौत से जंग लड़ रहे हैं। वहीं, पीड़िता ने हमलावरों के खिलाफ छोटी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने पर भी रोष व्यक्त किया है। कहा कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
घटना के संबंध में बड़ोला गली निवासी पूनम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि दो दिन पूर्व रात 11 बजे उनके पति अपने काम से घर पहुंचे। इसी दौरान उनका ससुर विशंबर सिंह, देवर सोनू व देवरानी रोहिणी उनसे गाली गलौच करने लगी। बताया कि उनके ससुर विशंबर सिंह ने लौहे की छेनी उठाई और उनके पति के सिर पर वार कर दिया। साथ ही देवर ने भी कूकर से उनके पति से सिर पर हमला किया। बताया कि देवरानी ने उनके साथ ही उनकी दस साल की बेटी के साथ भी मारपीट की। बताया कि हमले में उनके पति के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिससे उनके सिर पर 27 टांके लग गए हैं। वहीं, मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।