बाबा साहेब के नाम से प्रवेश द्वार निर्माण नहीं होने पर रोष
जनाधिकार मंच व अन्य समितियों ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग में डा. भीमराव अंबेडकर के नाम से प्रवेश द्वार नहीं बनाए जाने पर जनाधिकार मंच सहित अन्य समितियों ने रोष व्यक्त किया है। बताया कि वर्ष 2021 में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास होने के बाद भी नगर निगम अब तक प्रवेश द्वार का निर्माण नहीं करवा पाया है। जबकि, लगातार इस संबंध में नगर निगम को अवगत भी करवाया जा चुका है।
सोमवार को जनाधिकार मंच के अध्यक्ष आशा राम, डा. भीमराव अंबेडकर समिति देवरामपुर के अध्यक्ष तेजपाल सिंह, डा. भीमराव अंबेडकर एवं संत रविदास सेवा समिति लोकमणिपुर के अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में लोगों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर क्षेत्रवासियों ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग में बाबा साहेब के नाम से प्रवेश द्वार बनाने की मांग की थी। इसके लिए वर्ष 2021 में सर्वसम्मति से बोर्ड बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया था। प्रवेश द्वार के लिए उक्त स्थान पर सर्वे का कार्य भी पूरा हो गया है। लेकिन, अभी तक प्रवेश द्वार का निर्माण न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने शीघ्र ही चयनित स्थान पर डा. भीमराव अंबेडकर के नाम से प्रवेश द्वार बनाए जाने की मांग की है। इस मौके पर शशिकांत, मंगत राम, सचिन कुमार, राजेंद्र सिंह, गीता सिंह, प्रशांत चौधरी, गुड्डी देवी, नीरज मौजूद रहे।