शहर की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आक्रोश

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच के सदस्यों ने शहर की कई समस्याओं का समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी और महासचिव अतुल भट्ट ने कहा है कि शहर के मालवीय उद्यान, प्रेक्षागृह, सीएसडी कैंटीन मार्ग और बेस हास्पिटल के गेट पर स्थित शौचालयों और मूत्रालयों की स्थिति ठीक नहीं है। यहां न तो पानी की नियमित आपूर्ति है और न ही सफाई की कोई व्यवस्था है। जबकि इस संबंध में पूर्व में कई बार निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कूड़ा वाहन के सभी स्थानों पर जाने के बाद भी मालगोदाम रोड़, गाड़ीघाट तिराहा, काशीरामपुर तल्ला मार्ग, सिताबपुर मुख्य मार्ग सहित कई स्थानों में कूड़ा खुले में ही बिखरा पड़ा रहता है। इससे आ रही दुर्गंध के कारण आम जन का वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश भी आम जन सहित यातायात में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनहित में उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *