जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व में आश्वासन के बाद भी शहर की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर नागरिक मंच ने रोष व्यक्त किया है। मंच ने विद्युत व पानी के बिलों में भी हो रही बढ़ोत्तरी पर भी नाराजगी जताई। कहा कि आमजन की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शुक्रवार को व्यापार संघ के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी ने कहा कि शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण, शौचालयों की नियमित सफाई, मालवीय उद्यान में निगम के भारी वाहन खड़े करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर मंच ने कुछ दिन पूर्व निगम कार्यालय में धरना दिया था। नगर आयुक्त ने एक सप्ताह के भीतर समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया। लेकिन, अब तक समस्याओं के निराकरण पर ध्यान नहीं दिया गया है। मंच के सचिव अतुल भट्ट ने कहा कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों को लेकर लापरवाह बना हुआ है। शहर की सड़कों पर लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन गोवंश राह चलते लोगों को चोटिल कर रहे हैं। लाख शिकायत के बाद भी नगर निगम इनके संरक्षण पर ध्यान नहीं दे रहा। इस मौके पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष पूरण सिंह रावत, गोविंद डंडरियाल, वीरेंद्र गुसाईं, बीबी जोशी, राजेंद्र सिंह नेगी, महावीर सिंह रावत, आरपी पंत, प्रवेश नवानी, देवव्रत काला, एसएन नौटियाल, दिनेश जुयाल, जेपी भारद्वाज, सुबोध देवरानी, शंकर दत्त गौड़, विजय माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।