राहुल गांधी के बयान पर आक्रोश, कार्रवाई की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देश की संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर हिंदू जागरण मंच की स्थानीय इकाई ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि इस पर नेता प्रतिपक्ष पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
गुरुवार को मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मंच कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने जो बयान दिया उसकी मंच निंदा करता है। राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखते हुए हिंदुओं के साथ अभय मुद्रा का भी मजाक उड़ाया। कहा कि राहुल गांधी के इस कार्य से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रमेश सिंह, गणेश सिंह, प्रीतम सिंह, प्रवीन रावत, पंकज नेगी, रवींद्र बिष्ट, प्रकाश ढ़ौंडियाल, सोनम गुसांई और शशि रावत आदि थे।