जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम आमसौड़ के गांव झवाणा गांव के लिए सड़क स्वीकृत होने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि एक व्यक्ति की शिकायत पर सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब ग्रामीण सड़क के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
आमसौड़ के झवाणा गांव में बैठक का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि राज्य गठन के बाद भी उनका गांव सड़क सुविधा को तरस रहा है। ग्रामीणों को मुख्य सड़क से गांव तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व बच्चों को होती है। राज्य वित्त योजना से बनने वाली सड़क में एक व्यक्ति ने आपत्ति जताई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण का सर्वे होने के दौरान व्यक्ति ने कोई आपत्ति नहीं दी। लेकिन, सड़क स्वीकृत होने के बाद शिकायत की गई है। ग्रामीण रामचंद्र जुयाल ने कहा कि मामूली आपत्ति पर कार्य रोकना कई सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने सड़क के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का निर्णय ले लिया। इस मौके पर डा. रमेश जुयाल, गणेश जुयाल, जगपाल, विक्रम सिंह, आनंद सिंह, गोविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।