धूराफाट-बौड़ी पेयजल योजना की बदहाली पर गुस्सा
बागेश्वर। सरयू नदी से काफलीगैर के 12 गांवों के लिए बनी धूराफाट-बौड़ी पेयजल योजना लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रही है। इस पर कांग्रेस नेता समेत क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने एसडीएम से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार को एसडीएम योगेंद्र सिंह से मिले। उन्होंने बताया कि योजना से पानी वितरण के लिए बनाई गई टंकी लीक कर रही है, ग्रामीण पानी को तरस रहे हैं। शिकायत के बाद भी विभाग सुध नहीं ले रहा है। सिया, बौड़ी, नंदीगांव,कभड़ा, बोहाला, असों, पानी, किसरोली सिमतोली समेत 12 गांव के लोग परेशान हो गए हैं। उन्हें दो लाख लीटर की टंकी बनाने के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है। गांव में हफ्ते में एक बार पानी मिल रहा है। गर्मी के इस सीजन में पानी के अभाव में ग्रामीणों की दिनचर्या गड़बड़ा गई है। उन्होंने टैंक की मरम्म्त कर पानी वितरण व्यवस्था पटरी पर लाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर बहादुर सिंह बिष्ट, महेश पंत, गौरव पाठक, अर्जुन देव, गणेश गड़िया आदि मौजूद रहे।