कोटद्वार की अनदेखी पर रोष, उक्रांद ने शुरू किया आंदोलन
मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश सरकार पर शहर की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड क्रांति दल ने आंदोलन शुरू कर दिया है। कहा कि यदि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो उक्रांद जनआंदोलन को मजबूर होगा। शहरवासियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सरंक्षक डा. शक्तिशैल कपरवाण के नेतृत्व में कार्यकर्ता देवी मंदिर चौराहे में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तत्पश्चात वे चौराहे में बने यात्रीशैड के नीचे धरने पर बैठ गए। उन्होंने शासन-प्रशासन पर कोटद्वार की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि अभी तक मोटर नगर का न्यायिक समाधान न होने से मोटर अड्डे का निर्माण अधर में लटका हुआ है। बेस हास्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है, डाक्टरों व दवाइयों के अभाव में मरीजों को बाहर रेफर किया जा रहा है। नगर निगम के वार्डों में स्ट्रीट लाइटें खराब हो रखी है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे है। पानी की पाइप लाइने बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत तक नहीं हो पा रही है। जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। अतिक्रमण के कारण सड़कों में जाम की स्थिति बनी हुई है। आम लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो रखा है। मंहगांई की मार से आम आदमी का जीना दूभर हो रखा है। बंदरों व आवारा कुत्तों ने आतंक फैला रखा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से कोटद्वार विधानसभा में व्यवस्थाओं को दुरस्त करने व ठप हो रखे विकास कार्यों को शुरू करवाने की मांग की है। इस मौके पर जगदीपक रावत, पितृशरण जोशी, सत्यप्रकाश भारद्वाज, राजाराम अण्थ्वाल, प्रवेश नवानी, सत्पपाल नेगी, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, राजेंद्र पंत, कमलेश कुकरेती, प्रेम सिंह, शिशुपाल सिंह नेगी मौजूद रहे।