नाराज अधिवक्ताओं ने किया दो घंटे का धरना-प्रदर्शन
नई टिहरी। बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के आह्वान पर जिला बार एसोसियेशन टिहरी गढ़वाल ने कतिपय न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार न करने को लेकर न्यायालय के अधिकारीगणों का बहिष्कार करते हुए न्यायिक कामों से विरत रहते हुए दो घंटे का धरना-प्रदर्शन किया। जिला बार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार घिल्डियाल और सचिव महेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में जिला न्याायल परिसर में दो घंटे का धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बैंच और बार एक सिक्के के दो पहलु हैं। वकीलों के बिना न्यायलय का काम पूरा होना संभव नहीं है। वकील फरियादियों की आवाजा को बुलंद करने का काम करते हैं। जिसके बिना न्याय के द्वार तक जाना संभव नहीं है। इसलिए न्यायिक अधिकारियों का दायित्व है कि अधिवक्ताओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार करने के साथ ही उचित सम्मान अधिवक्ताओं को दें। ऐसे न्यायिक अधिकारी जिनके कारण अधिवक्तओं का सम्मान प्रभावित होता है। उनके व्यवहार के खिलाफ धरने-प्रदर्शन के माध्यम से घोर भर्तसना की जाती है। इस मौके पर अधिवक्तओं में धरने-प्रदर्शन में ज्योति प्रसाद भट्ट, आनंद बेलवाल, देवेंद्र दत्त दुमोगा, केशर सिंह राणा, बीना सजवाण, पवना, नीरज कौशल, दिनेश सेमवाल, जयवीर सिंह रावत, जय प्रकाश पांडेय, राजपाल मियां, गंगा भगत आदि मौजूद रहे।