बाराकोट में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ भड़के
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने को लेकर जान प्रतिनिधि लाम बन्द हो रहे हैं। उन्होंने एएनएम सेंटरों में टीकाकरण करने और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान न होने पर सीएमओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्येष्ठ प्रमुख नन्दा बल्लभ बगौली और ग्राम प्रधान निर्मल नाथ गोस्वामी ने बाराकोट पीएचसी में आई डिप्टी सीएमओ ड। स्वेता खर्कवाल से महिला डक्टर की तैनाती करने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि बिसराड़ी से महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण करवाने 12 किलोमीटर दूर बाराकोट आना पड़ता है और पैदल पांच किलोमीटर बच्चों को धूप में लाना पड़ता है। बताया कि एएनएम भी बच्चों के टीकाकरण करने में लापरवाही कर रही है। जिसमें लोगों में आक्रोश है।