नाराज सफाई कर्मियों ने किया कमिश्नर आवास घेराव
हल्द्वानी। संयुक्त मोर्चा नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के बैनर तले सफाई कर्मियों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। निगम प्रशासन द्वारा मांगों पर संज्ञान न लिए जाने से खफा कर्मियों ने दोपहर बाद कुमाऊं कमिश्नर आवास का घेराव किया। निगम परिसर से कमिश्नर आवास तक जुलूस की शक्ल में पहुंचे कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। साथ की मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कमिश्नर आवास पहुंचकर सफाई कर्मी धरने पर बैठ गए। कर्मियों ने कहा कि नौ सूत्रीय मांगों को लेकर निगम प्रशासन को ज्ञापन दे रहे हैं। लेकिन सिर्फ कोरे आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है। अस्थाई सफाई कर्मियों को 500 रुपये दैनिक मानदेय दिए जाने के संबंध में शासनादेश जारी हो चुका है। लेकिन हल्द्वानी नगर निगम आदेशों के हिसाब से भुगतान नहीं कर रहा है। साथ ही कई सालों से काम कर रहे कर्मियों को ठेकेदार के माध्यम से रखा है। कूड़ा वाहनों के चालकों को वेतन नहीं दिया जा रहा। बैणी सेना योजना को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसी व्यवस्था नहीं है। लेकिन निगम हल्द्वानी में मनमाने तरीके से बैणी सेना बनाई गई है। संगठन पदाधिकारियों ने मंडल आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर 9 सूत्रीय बिंदुओं पर कार्रवाई कराने की मांग की है। यहां राम अवतार रजौर, राहत मसीह, अशोक राज, सुनील चौधरी, रोहित टांक, शिवम पाल, अमन मसीह, आदेश कुमार मौजूद रहे।