मेडिकल कॉलेज न बनाए जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
चमोली : महिला बेस अस्पताल सिमली को मेडिकल कॉलेज नहीं बनाए जाने से नाराज नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कर्णप्रयाग के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसील में प्रदर्शन किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिमली में पूर्व विधायक डा. अनसुया प्रसाद मैखुरी के प्रयासों से महिला बेस अस्पताल खुला, लेकिन विशेषझ डॉक्टर नहीं भेजे गए। जिससे लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने वहां मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग उठाई है। मौके से कांग्रेसियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। तहसील में पहुंचे गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिमली में महिला बेस अस्पताल का विशाल कैंपस मौजूद है। वहां पर मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए पर्याप्त भूमि भी है। सिमली और कर्णप्रयाग जनपद रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर का भी केंद्र बिंदु है। यहां मेडिकल कॉलेज खुलने से क्षेत्र के युवाओं को फायदा मिलेगा। कहा जनपद चमोली पर्यटन एवं तीर्थाटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण जिला है। प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। साथ ही चमोली जिले की बदहाल स्वास्थ्य स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है। कांग्रेसियों ने कहा कि अगर सिमली में मेडिकल कॉलेज नहीं खोला गया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र मिंगवाल, अंशी देवी, ईश्वरी मैखुरी, गौतम मिंगवाल, रामदयाल, राजेश नेगी, पुष्कर रावत, देवराज रावत, जगदीश सती, राकेश कोटियाल, अजय किशोर भंडारी, पंकज व आशीष आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)