जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कौड़िया क्षेत्र में दो दिन से लापता चल रहा बालक रायवाला पहुंच गया। पुलिस के अनुसार अपने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर बालक घर से चला गया था।
राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में कक्षा सात में पढ़ने वाला अरूण दो दिन पूर्व स्कूल पढ़ने के लिए गया हुआ था। लेकिन, देर शाम तक भी वह घर वापस नहीं लौटा। अरूण के पिता सतीश कुमार ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। विद्यालय के आसपास के साथ ही कौड़िया क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। लेकिन, अरूण का कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह अरूण के पिता सतीश को फोन से सूचना मिली कि उनका पुत्र रायवाला रेलवे स्टेशन में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बालक को लाने के लिए रायवाला रवाना हो गई। बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह ने बताया कि पिता की डांट से क्षुब्ध होकर अरूण ट्रेन से नजीबाबाद पहुंचा और यहां से रायवाला जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया। बालक सकुशल बरामद हो गया है।