खस्ताहाल मोटर मार्ग का सुधारीकरण न होने पर भड़के
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर पुल से जनासु-रामपुर मोटर मार्ग की रेलवे निर्माण कार्य से खस्ताहाल स्थिति पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मार्ग पर कई जगह रेलवे का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए भारी वाहनों का आवागमन होने से मार्ग चलने लायक स्थिति में नहीं है। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतें हो रही हैं।
ग्रामीणों की ओर से एनएच लोनिवि व आरवीएनएल को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि मार्ग के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से मार्ग पर दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है। कई बार सबंधित विभागों से मार्ग के सुधारीकरण की मांग कर दी गई है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। क्षेपंस शांति लाल लिंगवाल, प्रधान राजेश्वरी देवी ने बताया कि विभागों की लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है। कहा यदि शीघ्र ही मार्ग का सुधारीकरण नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मदन सिंह, प्रेम सिंह, सुजान सिंह, रतन सिंह, सुरेश, रजनी भट्ट, सोबन सिंह, कुलदीप सिंह, गोविंद सिंह, मातबर सिंह, दलवीर सिंह, बुद्धि सिंह, जितेंद्र सिंह, सतीश लाल, गणेश चंद्र आदि शामिल हैं।