बेतरतीब ढंग से पेयजल लाइन बिछाने से आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर के निकटवर्ती गांव फरासू में हर घर नल योजना के तहत बेतरतीब ढंग से पेयजल लाइन बिछाए जाने पर ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। विरोध स्वरूप जल संस्थान कार्यालय में पहुंचे ग्रामीणों ने नारेबाजी कर पेयजल लाइन को ठीक तरीके से बिछाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा यदि जल्द ही उनकी मांग पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें आने वाले साल के पहले दिन से ही जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
मंगलवार को जल संस्थान कार्यालय में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार ने गांव में जो लाइन बिछाई है उससे लोग चोटिल हो रहे हैं। साथ ही आने-जाने में भारी दिक्कतें हो रही हैं। कहा इन नलों में अभी तक पानी भी नहीं आ पाया है। जिसके कारण ग्रामीणों को सरकार की हर घर नल योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। बेतरतीब तरीके से बिछाए गई लाइनों के बारे में ग्राम प्रधान सुरभि रावत ने पूर्व में भी अधिकारियों को अवगत कराया था, जिसमें उन्हें जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की। बावजूद इस पर भी विभाग की ओर से कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई। मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से ग्रामीणों की फोन पर वार्ता कराई। जिस पर उन्होंने 30 दिसंबर को गांव में आकर समस्या के समाधान के लिए ठोस उपाय किए जाने का आश्वासन दिया। इधर मौके पर मौजूद विभाग के जेई पंकज पटेल ने कहा कि इस संदर्भ में ठेकेदार से वार्ता हुई है। (एजेंसी)