श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर के नर्सरी रोड पर बने अस्थाई ट्रंचिंग ग्राउंड से आने वाली दुर्गन्ध एवं बदहाल स्थिति में संचालित मार्ग को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। विरोध स्वरूप स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अस्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड से कचरा ले जा रहे निगम के वाहनों को मौके पर ही रोक दिया। इस दौरान आक्रोशित स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन से जल्द मार्ग को सुदृढ़ करने और कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से निजात दिलाने की मांग की। स्थानीय निवासी जय लाल, आनंद सिंह भंडारी, दिनेश चौहान ने बताया कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क मार्ग पर जगह-जगह कीचड़ और जल भराव की स्थिति बनी हुई है। कहा कि बरसात होने पर सारा गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर घुस रहा है, जिससे कई लोग घरों को खाली कर अन्य जगह शिफ्ट हो गये हैं। स्थानीय निवासी गीता देवी, राधा देवी ने कहा कि निगम द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड में मिट्टी डालने के साथ-साथ बाहरी सड़क पर भी मिट्टी फैलाई गई, जिससे सड़क का स्तर घरों के स्तर से ऊंचा हो गया है। अब बारिश के दौरान सड़क से बहता पानी घरों में घुस रहा है। सड़क पर मिट्टी और पानी जमा होने के कारण कीचड़ और मलबा बन गया है, जिससे दुपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मौके पर पहुंचे नगर निगम के सफाई निरीक्षक शशि पंवार ने बताया कि यहां पर पहले से ही जल भराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए मिट्टी डाली गई थी, लेकिन बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि अस्थायी समाधान के रूप में जेसीबी से कुछ मिट्टी हटाई गई है और शीघ्र ही स्थायी समाधान किया जाएगा। (एजेंसी)