गुस्साए लोगों ने किया पुलिस थाने का घेराव
चम्पावत। 18 दिन पूर्व घर से लापता हुई एक नाबालिग छात्रा का सुराग न लगने पर गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने एसओ को ज्ञापन देकर जल्द नाबालिग को बरामद न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया। उन्होंने कहा कि 18 दिन बीत जाने के बाद भी नाबालिग छात्रा का पुलिस पता नहीं लगा पाई है। जिससे क्षेत्र के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने शीघ्र नाबालिग का पता लगाने की मांग की है। अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि छात्रा की तलाश में पुलिस टीम के साथ एसओजी जुटी हुई है। कहा कि छात्रा का बरेली जाने की सूचना थी। लेकिन इसके बाद लोकेशन ट्रैस नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि जल्द छात्रा का पता लगा लिया जाएगा। इधर, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू गड़कोटी ने मामले में एसओ से मुलाकात की। यहां प्रह्लाद सिंह मेहता, शैलेंद्र राय, भुवन खर्कवाल, नवीन खर्कवाल, प्रकाश साह, जफर सिद्दकी, हेम राय, बसंत जोशी, अशोक खर्कवाल, दीप जोशी, नजर सिद्दकी रहे।