रुद्रप्रयाग : भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने अगस्त्यमुनि में शिक्षक के साथ हुई मारपीट मामले में पीड़ित परिवार और समर्थकों के साथ मुख्यालय में पुलिस जगाओ रैली निकाली। जबकि उनका पुलिस कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना 26वें दिन भी जारी रहा। आक्रोशित लोगों ने मुख्यालय में मित्र पुलिस जगाओ रैली निकालते हुए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। अगस्त्यमुनि में एक विद्यालय के शिक्षक विनोद पंवार के पिता रघुवीर पंवार और परिजन सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चलवीर पंवार और भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर की मौजूदगी में आक्रोशित लोगों ने मुख्यालय में मित्र पुलिस जगाओ रैली निकाली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकाली गई रैली मुख्य बाजार होते हुए दोबारा पुलिस कार्यालय के समीप धरना स्थल पर पहुंची। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक दो सूत्रीय मांग शिक्षक विनोद पंवार पर जानलेवा हमले के दोषियों की गिरफ्तारी और कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा जारी नोटिसों को निरस्त नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा। (एजेंसी)