नाराज राशन डीलरों ने दी सामूहिक त्यागपत्र की चेतावनी
नई टिहरी। राशन डीलरों ने लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है। संगठन ने मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई न होने पर आगामी सितंबर माह से राशन नहीं उठाने व सामूहिक त्याग पत्र देने की चेतावनी दी है। सोमवार को क्षेत्रीय राशन विक्रेता संगठन की बैठक देवप्रयाग में आयोजित हुई। बैठक में संगठन अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बिजल्वाण ने लंबित मांगों का निराकरण न होने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष जताया। उन्होंने कहा कि यदि यदि उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं होता है, तो सभी डीलर हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। बैठक में सम्मानजनक मानदेय दिए जाने, गोदाम में इलैक्ट्रोनिक कांटा लगाया जाने, अनलाइन कार्य करने में मशीनों में आने वाली दिक्कतें को दूर करने के लिए संचार सुविधा में सुधार किए जाने, राशन की दुकान का शासन की ओर से किराया दिए जाने, सभी डीलरों को पिछले वर्ष माह अक्टूबर 2021 से माह अगस्त 2022 तक का प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के तहत तत्काल भुगतान किए जाने की मांग की गई। राशन डीलरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि शासन- प्रशासन उनकी न्यायसंगत मांगें नही मानता है तो क्षेत्र के सभी राशन डीलर सितम्बर माह से हडताल के साथ ही सामूहिक त्यागपत्र देने के लिए बाध्य होंगें। क्षेत्र के लसेर, मोलधार, मरोड़ा, सौडपाणी, भरपूर, कोठी, नौघर, चिलपड़, घरखेत व देवप्रयाग नगर के राशन डीलर लक्ष्मी नारायण, मदन सिंह, दीवान सिंह, उमेर सिंह, शिव प्रसाद, चंदन सिंह, सूरत सिंह, गबर सिंह, सुधाकर प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, देवसिंह, सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।